जी हां आप घर पर ही होममेड प्रेगनेंसी टेस्ट किट से भी घर पर ही गर्भावस्था की जांच कर सकते हैं और इस टेस्ट के लिए आप के पास एक नहीं, कई ऑप्शन मौजूद है. आप बैंकिंग सोडा, नमक, साबुन, शैंपू, कोलगेट या टूथपेस्ट, विनेगर, चीनी, ब्लीच, डिटॉल और कांच के गिलास आदि से घर पर प्रेगनेंसी टेस्ट कर सकते हैं. आज की पोस्ट में हम प्रेगनेंसी टेस्ट के घरेलू उपाय के बारे में चर्चा करेंगे तथा यह टेस्ट करने के लिए आवश्यक सारा सामान आपके घर में ही उपलब्ध हो जाएगा. इस तरह से घर पर गर्भावस्था की जांच करना काफी किफायती और सरल होता है.
घरेलू नुस्खा से प्रेग्नेंसी टेस्ट काम कैसे करता है
How Work Homemade pregnancy test
यह जिज्ञासा सब के मन में जरुर होती हैं की प्रेगनेंसी टेस्ट के घरेलू उपाय काम कैसे करता है. जब कोई महिला गर्भवती होती है तो उसके मूत्र में HCG हार्मोन की कुछ मात्रा पाई जाती है, जो कि विभिन्न पदार्थों के साथ रासायनिक क्रिया करता है. इस रासायनिक क्रिया प्रतिक्रिया के द्वारा ही घरेलू नुस्खों और उपाय से गर्भवती होने या नहीं होने का पता लगाया जाता है. यह HCG हार्मोन अंडे और शुक्राणु के निषेचन के सप्ताह भर बाद में गर्भवती स्त्री के शरीर में बनाना शुरू होता है तथा उस महिला के यूरिन में भी यह हार्मोन पाया जाता है जिसकी सहायता से गर्भ परीक्षण करके गर्भवती होने का पता लगाया जाता है. बाजार मे उपलब्ध विभिन्न कंपनियों के प्रेगनेंसी टेस्ट किट की तरह ही घरेलू उपाय से डिटोल, साबुन, बैंकिंग सोडा, नमक, शैम्पू, नींबू, कोलगेट, टूथपेस्ट, चीनी से प्रेगनेंसी टेस्ट इसी HCG हार्मोन से कैमिकल रिएक्शन के आधार पर काम करते हैं. इस तरह से आप जान चुके होंगे की प्रेगनेंसी टेस्ट के घरेलू उपाय काम कैसे करते हैं.
घर पर प्रेगनेंसी टेस्ट करने के घरेलू नुस्खे
Pregnancy test at home in Hindi
आप घर पर गर्भावस्था की जांच विभिन्न चीजों के साथ कर सकते हैं जैसे नींबू, नमक, चीनी, कोलगेट, साबुन, विनेगर, बैंकिंग सोडा, टूथपेस्ट, कांच की गिलास, डेटॉल आदि से कर सकते है. इन सब उपाय से गर्भावस्था की जांच कैसे करते हैं यह हम नीचे पोस्ट में विस्तार से बता रहे हैं.
घर पर ही प्रेगनेंसी टेस्ट करने के घरेलू नुस्खे निम्नलिखित है-
1- नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करते हैं
Pregnancy test with salt in Hindi
अब जानते हैं की नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें. यह काफी आसान है तथा इसका परिणाम भी सही आता है, तो जानते हैं की इसका तरीका क्या है.
पढ़े- नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करते है
2- बैंकिंग सोडा से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करते हैं
नमक की तरह ही आप बैंकिंग सोडा से भी गर्भ परीक्षण टेस्ट करके गर्भवती होने का पता लगा सकते है, इसका तरीका निम्नलिखित है-
3- साबुन से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें
प्रेगनेंसी टेस्ट के घरेलू उपाय के तहत साबुन से गर्भ परीक्षण करने की सरल विधि इस प्रकार है-
4- चीनी से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करे
Sugar Pregnancy test at home in hindi
नमक, साबुन और बैंकिंग सोडा की तरह ही चीनी से गर्भावस्था की जांच करना काफी किफायती और आसान है, इसकी कार्यविधि इस प्रकार है-
पढ़े- चीनी से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करे
5- शैंपू से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें
शैंपू से भी यूरिन के साथ केमिकल रिएक्शन से गर्भावस्था का पता लगाया जा सकता है, इसका तरीका निम्नलिखित है-
पढ़े- शैंपू से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें
6- टूथपेस्ट या कोलगेट से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करते हैं
Toothpaste Colgate Pregnancy test at home
जी हां शैंपू, चीनी की तरह टूथपेस्ट या कोलगेट से भी प्रेगनेंसी टेस्ट करते हैं और इसका परिणाम भी काफी सकारात्मक होता हैं, इसका तरीका निम्न है-
7- कांच के ग्लास से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करते हैं
आप घर पर ही प्रेगनेंसी टेस्ट के घरेलू उपाय के तहत कांच के ग्लास से प्रेगनेंसी टेस्ट कर सकते हैं, इस हेतु निम्न प्रक्रिया हैं-
पढ़े - प्रेगनेंसी टेस्ट किट कैसे यूज करते हैं । प्रेगनेंसी टेस्ट किट रिजल्ट्स
8- डेटॉल या डेटोल से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें
आप डेटॉल से भी प्रेगनेंसी टेस्ट कर सकते हैं लेकिन ध्यान रखे इस हेतु आपको डेटोल लिक्विड का प्रयोग करना है, इसका तरीका निम्न है-
9- नींबू से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करते हैं
नींबू से प्रेगनेंसी टेस्ट भी काफी सकारात्मक होता हैं यानी इसकी एक्यूरेसी ज्यादा रहती है. नींबू से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करते हैं इसकी कार्यविधि निम्न है-
पढ़े- नींबू से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करते हैं और करने का तरीका
प्रेगनेंसी टेस्ट के घरेलू उपाय करते समय सावधानियां
प्रेगनेंसी टेस्ट के घरेलू उपाय करते समय कुछ सावधानियां रखने की जरूरत होती है जैसे की इन घरेलू नुस्खा को काम में लेने हेतु हमेशा सुबह के समय ही पहले पेशाब से ही गर्भावस्था की जांच करें. इस तरह से घरेलू उपाय से प्रेगनेंसी टेस्ट करने हेतु जो भी सामग्री और बर्तन आप यूज़ ले रहे हैं वो साफ-सुथरे हो तथा सुखे हो. यूरिन तथा अन्य सामग्री के मध्य रासायनिक प्रतिक्रिया में दो-चार मिनट का समय लगता है इसलिए इतना इंतजार जरूर करें. इस तरह की सावधानियां को अपनाकर आप गर्भावस्था जांच के परिणाम की एक्यूरेसी बढ़ा सकते है.
प्रेगनेंसी टेस्ट के घरेलू उपाय का उपयोग कब करें
आज आपको जो घर पर होने वाले गर्भावस्था जांच के बारे में जानकारी दी हैं, उनका उपयोग आप तभी करें जब आप जल्दबाजी में हो या अन्य कोई अड़चन हो जिससे कि आप बाजार से प्रेगनेंसी टेस्ट किट लाने में उस समय असमर्थ हो. क्योंकि इन घरेलू गर्भावस्था जांच के तरीकों का एक्यूरेसी 50%-60% तक ही है. उन तरीकों से प्रेगनेंसी टेस्ट करने के बाद यदि रिजल्ट पॉजिटिव या नेगेटिव आता है तो भी आप कंफर्म करने के लिए मेडिकल से प्रेगनेंसी टेस्ट किट खरीद कर जांच जरूर कर लेवे.
अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-
गर्भावस्था में किये जाने वाले व्यायाम । प्रेगनेंसी में कौन सी एक्सरसाइज करनी चाहिए
प्रेगनेंसी टेस्ट एट होम । प्रेगनेंसी टेस्ट कब करना चाहिए । Pregnancy test in hindi
इस तरह से आप नमक, नींबू, साबुन, शैंपू, चीनी, टूथपेस्ट, कोलगेट, डेटॉल, कांच के गिलास से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर चुके हैं. प्रेगनेंसी टेस्ट के घरेलू उपाय से गर्भावस्था की जांच करके आप आसानी से पता लगा सकते है कि आप प्रेगनेंट हैं या नहीं.
घरेलू नुस्खा से प्रेग्नेंसी टेस्ट काम कैसे करता है
How Work Homemade pregnancy test
यह जिज्ञासा सब के मन में जरुर होती हैं की प्रेगनेंसी टेस्ट के घरेलू उपाय काम कैसे करता है. जब कोई महिला गर्भवती होती है तो उसके मूत्र में HCG हार्मोन की कुछ मात्रा पाई जाती है, जो कि विभिन्न पदार्थों के साथ रासायनिक क्रिया करता है. इस रासायनिक क्रिया प्रतिक्रिया के द्वारा ही घरेलू नुस्खों और उपाय से गर्भवती होने या नहीं होने का पता लगाया जाता है. यह HCG हार्मोन अंडे और शुक्राणु के निषेचन के सप्ताह भर बाद में गर्भवती स्त्री के शरीर में बनाना शुरू होता है तथा उस महिला के यूरिन में भी यह हार्मोन पाया जाता है जिसकी सहायता से गर्भ परीक्षण करके गर्भवती होने का पता लगाया जाता है. बाजार मे उपलब्ध विभिन्न कंपनियों के प्रेगनेंसी टेस्ट किट की तरह ही घरेलू उपाय से डिटोल, साबुन, बैंकिंग सोडा, नमक, शैम्पू, नींबू, कोलगेट, टूथपेस्ट, चीनी से प्रेगनेंसी टेस्ट इसी HCG हार्मोन से कैमिकल रिएक्शन के आधार पर काम करते हैं. इस तरह से आप जान चुके होंगे की प्रेगनेंसी टेस्ट के घरेलू उपाय काम कैसे करते हैं.
घर पर प्रेगनेंसी टेस्ट करने के घरेलू नुस्खे
Pregnancy test at home in Hindi
आप घर पर गर्भावस्था की जांच विभिन्न चीजों के साथ कर सकते हैं जैसे नींबू, नमक, चीनी, कोलगेट, साबुन, विनेगर, बैंकिंग सोडा, टूथपेस्ट, कांच की गिलास, डेटॉल आदि से कर सकते है. इन सब उपाय से गर्भावस्था की जांच कैसे करते हैं यह हम नीचे पोस्ट में विस्तार से बता रहे हैं.
घर पर ही प्रेगनेंसी टेस्ट करने के घरेलू नुस्खे निम्नलिखित है-
1- नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करते हैं
Pregnancy test with salt in Hindi
अब जानते हैं की नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें. यह काफी आसान है तथा इसका परिणाम भी सही आता है, तो जानते हैं की इसका तरीका क्या है.
- नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए सबसे पहले एक सूखा व साफ-सुथरा कप या कांच का गिलास लेवे.
- फिर उसमें अपना यूरिन डालें. यह प्रयोग हमेशा सुबह उठ कर करना चाहिए.
- फिर इस यूरिन से भरे गिलास में एक चम्मच नमक का डालें.
- कुछ समय इंतजार करें, इसके बाद यदि नमक और यूरिन के मिश्रण में जाग बनते हैं तो आप गर्भवती हैं. यदि नमक और यूरिन में कोई प्रतिक्रिया नहीं होती है तो आपका प्रेगनेंसी टेस्ट नेगेटिव है.
पढ़े- नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करते है
2- बैंकिंग सोडा से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करते हैं
नमक की तरह ही आप बैंकिंग सोडा से भी गर्भ परीक्षण टेस्ट करके गर्भवती होने का पता लगा सकते है, इसका तरीका निम्नलिखित है-
- बैंकिंग सोडा से प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए सुबह के समय आपको एक साफ सुथरा कप या गिलास या कांच का कोई छोटा सा जार लेना है.
फिर उसमें अपना यूरिन डालें तथा उसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा डालें. - कुछ समय इंतजार करने के बाद यदि उस कप या गिलास में बुलबुले उठते हैं या जाग बनता है तो आप प्रेग्नेंट है.
- यदि बैंकिंग सोडा डालने के बाद कोई प्रतिक्रिया नहीं होती है तो आपका प्रेगनेंसी टेस्ट रिजल्टस नेगेटिव है यानी आप प्रेग्नेंट नहीं है.
3- साबुन से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें
प्रेगनेंसी टेस्ट के घरेलू उपाय के तहत साबुन से गर्भ परीक्षण करने की सरल विधि इस प्रकार है-
- साबुन से प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए आपको एक साबुन का टुकड़ा, पानी तथा दो साफ कप या ग्लास लेना है.
- फिर सुबह उठकर साबुन के टुकड़े को पानी में भिगोकर, उस जाग वाले पानी को एक कप में एक तिहाई डाल देंवे.
- फिर दूसरे कप में अपना यूरीन डालें. यूरिन की मात्रा साबुन के पानी की मात्रा से 3 गुना होनी चाहिए.
- फिर यूरिन वाले कप को साबुन के घोल वाले कप में डाल देवे.
- थोड़ी देर इंतजार करें, उसके बाद यदि यूरिन और साबुन के मिश्रण में कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखाई देवें तो आप समझे कि रिजल्ट नेगेटिव है और आप प्रेग्नेंट नहीं हैं.
- यदि साबुन के पानी में जाग बनने लगे तथा पानी हल्का हरा या नीला होने लगे तो इसका मतलब है कि आप गर्भवती हैं.
4- चीनी से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करे
Sugar Pregnancy test at home in hindi
नमक, साबुन और बैंकिंग सोडा की तरह ही चीनी से गर्भावस्था की जांच करना काफी किफायती और आसान है, इसकी कार्यविधि इस प्रकार है-
- चीनी से प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए आपको दो कप या गिलास इस तरह का कोई अन्य बर्तन लेना होगा.
- फिर एक कप में एक चम्मच चीनी का डाले तथा दूसरे कप में अपना यूरीन डालें.
- फिर चीनी वाले कप में यूरिन वाला कप खाली कर देना है और 2-4 मिनट के लिए इंतजार करना है.
- फिर यदि चीनी के दाने घुलने के बजाय आपस में चिपकना शुरू हो जाए तो आपका चीनी से प्रेगनेंसी टेस्ट रिजल्ट्स पॉजिटिव है यानी आप गर्भवती हैं.
- यदि चीनी यूरिन में घुल जाए तो समझे कि आपका प्रेगनेंसी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव है, यानी कि आप गर्भवती नहीं हैं.
पढ़े- चीनी से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करे
5- शैंपू से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें
शैंपू से भी यूरिन के साथ केमिकल रिएक्शन से गर्भावस्था का पता लगाया जा सकता है, इसका तरीका निम्नलिखित है-
- शैंपू से प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए दो साफ कप या अन्य बर्तन तथा शैंपू लेवे.
- एक कप में पानी लेकर उसमें शैंपू की 3-4 बूंद डाल देना है. पानी और शैंपू के मिश्रण से यह कप एक तिहाई भरा हुआ होना चाहिए.
- सुबह के समय उठकर सबसे पहले पेशाब एक कप भर लेवे. यूरिन की मात्रा शैंपू और पानी के मिश्रण की मात्रा से 3 गुना ज्यादा होना चाहिए.
- फिर यूरिन से भरे इस कप को, शैंपू और पानी के मिश्रण वाले कप में डालना है.
- यूरिन और शैंपू के मिश्रण में यदि जाग उत्पन्न होने लग जाए या उसका रंग परिवर्तन होना शुरू हो जाए तो समझे कि आप का परिणाम सकारात्मक है, यानी आप गर्भवती हैं.
- यदि शैंपू और यूरिन के मिश्रण में कोई प्रतिक्रिया नहीं हो गए तो समझे कि आप गर्भवती नहीं है.
पढ़े- शैंपू से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें
6- टूथपेस्ट या कोलगेट से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करते हैं
Toothpaste Colgate Pregnancy test at home
जी हां शैंपू, चीनी की तरह टूथपेस्ट या कोलगेट से भी प्रेगनेंसी टेस्ट करते हैं और इसका परिणाम भी काफी सकारात्मक होता हैं, इसका तरीका निम्न है-
- टूथपेस्ट या कोलगेट से प्रेगनेंसी टेस्ट के लिए सबसे पहले एक साफ कप में थोड़ा सा सफ़ेद टूथपेस्ट लीजिए.
फिर दूसरे कप में यूरिन लेके, टूथपेस्ट वाले कप में डालकर थोड़ा इंतजार करे. - यदि टूथपेस्ट व यूरिन का मिश्रण हल्का नीला होने लगे तो समझे कि आप गर्भवती हैं.
- यदि टूथपेस्ट व यूरिन के मिश्रण में आपस में कोई प्रतिक्रिया नहीं हो तो समझे कि आप गर्भवती नहीं है.
7- कांच के ग्लास से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करते हैं
आप घर पर ही प्रेगनेंसी टेस्ट के घरेलू उपाय के तहत कांच के ग्लास से प्रेगनेंसी टेस्ट कर सकते हैं, इस हेतु निम्न प्रक्रिया हैं-
- एक साफ कांच का ग्लास लीजिए.
- सुबह उठकर पहले मूत्र से इसे भर लीजिए. फिर थोड़ी देर इंतजार करे.
- यदि थोड़ी देर बाद कांच के ग्लास में ऊपर की तरफ सफ़ेद परत नजर आने लगे तो आप प्रेगनेंट हैं, और यदि कोई परिवर्तन ना हो तो समझे कि आप प्रेगनेंट नहीं है.
पढ़े - प्रेगनेंसी टेस्ट किट कैसे यूज करते हैं । प्रेगनेंसी टेस्ट किट रिजल्ट्स
8- डेटॉल या डेटोल से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें
आप डेटॉल से भी प्रेगनेंसी टेस्ट कर सकते हैं लेकिन ध्यान रखे इस हेतु आपको डेटोल लिक्विड का प्रयोग करना है, इसका तरीका निम्न है-
- सबसे पहले दो कप लेवे, जो साफ और स्वच्छ हो तथा सुखे हो.
- एक कप को आधा डेटोल लिक्विड से भर देवे तथा दूसरे कप को आधा यूरिन से भर देवे.
- फिर डेटोल लिक्विड वाले कप में, यूरिन वाल कप खाली कर देवे. कुछ मिनट इंतजार करे.
- थोड़ी देर बाद यदि यूरिन ऊपर की तरफ एक परत बना लेता है तो आपका डिटॉल से प्रेगनेंसी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव है.
- यदि डेटॉल और यूरिन का मिश्रण आपस में घुल जाता है तो आप गर्भवती नहीं हैं.
9- नींबू से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करते हैं
नींबू से प्रेगनेंसी टेस्ट भी काफी सकारात्मक होता हैं यानी इसकी एक्यूरेसी ज्यादा रहती है. नींबू से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करते हैं इसकी कार्यविधि निम्न है-
- नींबू से गर्भ परीक्षण हेतु एक नींबू तथा एक साफ और सुखा कांच का गिलास लेवे.
- फिर उस गिलास को यूरिन से तीन चौथाई तक भरना है.
- इसके बाद नींबू को काटकर,उसका रस यूरिन वाले गिलास में डालना है.
- फिर 3 से 4 मिनट इंतजार करे और गिलास को स्थिर पड़ा रहने दे.
- उसके बाद यदि नींबू और यूरिन के मिश्रण का रंग हरा हो जाता है तो आप गर्भवती हैं और यदि इस मिश्रण में कोई बदलाव नहीं आता है तो आप गर्भवती नही है.
पढ़े- नींबू से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करते हैं और करने का तरीका
प्रेगनेंसी टेस्ट के घरेलू उपाय करते समय सावधानियां
प्रेगनेंसी टेस्ट के घरेलू उपाय करते समय कुछ सावधानियां रखने की जरूरत होती है जैसे की इन घरेलू नुस्खा को काम में लेने हेतु हमेशा सुबह के समय ही पहले पेशाब से ही गर्भावस्था की जांच करें. इस तरह से घरेलू उपाय से प्रेगनेंसी टेस्ट करने हेतु जो भी सामग्री और बर्तन आप यूज़ ले रहे हैं वो साफ-सुथरे हो तथा सुखे हो. यूरिन तथा अन्य सामग्री के मध्य रासायनिक प्रतिक्रिया में दो-चार मिनट का समय लगता है इसलिए इतना इंतजार जरूर करें. इस तरह की सावधानियां को अपनाकर आप गर्भावस्था जांच के परिणाम की एक्यूरेसी बढ़ा सकते है.
प्रेगनेंसी टेस्ट के घरेलू उपाय का उपयोग कब करें
आज आपको जो घर पर होने वाले गर्भावस्था जांच के बारे में जानकारी दी हैं, उनका उपयोग आप तभी करें जब आप जल्दबाजी में हो या अन्य कोई अड़चन हो जिससे कि आप बाजार से प्रेगनेंसी टेस्ट किट लाने में उस समय असमर्थ हो. क्योंकि इन घरेलू गर्भावस्था जांच के तरीकों का एक्यूरेसी 50%-60% तक ही है. उन तरीकों से प्रेगनेंसी टेस्ट करने के बाद यदि रिजल्ट पॉजिटिव या नेगेटिव आता है तो भी आप कंफर्म करने के लिए मेडिकल से प्रेगनेंसी टेस्ट किट खरीद कर जांच जरूर कर लेवे.
अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-
गर्भावस्था में किये जाने वाले व्यायाम । प्रेगनेंसी में कौन सी एक्सरसाइज करनी चाहिए
प्रेगनेंसी टेस्ट एट होम । प्रेगनेंसी टेस्ट कब करना चाहिए । Pregnancy test in hindi
इस तरह से आप नमक, नींबू, साबुन, शैंपू, चीनी, टूथपेस्ट, कोलगेट, डेटॉल, कांच के गिलास से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर चुके हैं. प्रेगनेंसी टेस्ट के घरेलू उपाय से गर्भावस्था की जांच करके आप आसानी से पता लगा सकते है कि आप प्रेगनेंट हैं या नहीं.