मासिक धर्म की फोटो सहित जानकारी

इस पोस्ट में हम मासिक धर्म की फोटो सहित जानकारी प्रदान करेंगे. इस पोस्ट में हम जानेंगे कि महावारी या पीरियड क्या होता है तथा यह क्यों होता है. इसके अलावा मासिक धर्म के दोनों प्रकार नियमित और अनियमित मासिक धर्म के बारे में भी चर्चा करेंगे. साथ में ही इस बारे में भी जानकारी प्रदान करेंगे कि मासिक धर्म किस उम्र में शुरू होता है. इन सभी सवालों का जवाब मासिक धर्म की फोटो की सहायता से दिया जाएगा. तो आज की पोस्ट शुरू करते हैं.
मासिक धर्म की फोटो सहित जानकारी, मासिक धर्म क्या है, मासिक धर्म की उम्र, मासिक धर्म की अवधि, मासिक धर्म की समस्या, मासिक धर्म कब शुरु होता है

मासिक धर्म क्या है या महावारी क्या है या पीरियड्स की परिभाषा क्या है, इस बारे में फोटो सहित जानकारी
मासिक धर्म की फोटो के साथ परिभाषा इस प्रकार है की सामान्यत 12 से 14 साल की उम्र के बाद गर्ल्स की वेजिना से हर महीने एक तरल का स्राव होता है, जिसे मासिक धर्म, पीरिएड, माहवारी और एमसी के नाम से जाना जाता है. यह तरल पदार्थ क्या होता है और मासिक धर्म क्यों शुरू होता है इस बारे में आगे चर्चा करते हैं. माहवारी शुरू होने की ऊपर बताई गई उम्र में 1 साल का ऊपर नीचे अंतर हो सकता है जो सामान्य होता है. 
मासिक धर्म की फोटो सहित जानकारी, मासिक धर्म क्या है, मासिक धर्म की उम्र, मासिक धर्म की अवधि, मासिक धर्म की समस्या, मासिक धर्म कब शुरु होता है

अब हम मासिक धर्म की फोटो से जानते है कि यह क्यों और कैसे होता है.
लगभग 12 से 15 साल की उम्र होने के बाद जब लड़की के अंडाशय के अंदर प्रत्येक माह में एक अंडा बनना स्टार्ट हो जाता हैं. इसके बाद अंडा डिमबग्रंथियों से होते हुए बच्चेदानी में प्रवेश कर जाता है, जिसके बाद बच्चेदानी में अंदर की परत रक्त और अन्य तरल पदार्थ के कारण से गाढ़ी हो जाता है और इस वातावरण में अंडा व स्पर्म आपस में निषेचन क्रिया से उर्वरित हो जाते हैं. अगर किसी कारण से अंडा और स्पर्म में यह निषेचन क्रिया नहीं हो पाती है तो अंडा उर्वरित नहीं हो पाता है और स्त्रावित होकर उस लड़की की वेजिना से बाहर निष्कासित हो जाता है, इस प्रक्रिया को मासिक धर्म कहते हैं. मासिक धर्म आने के लक्षण कुछ दिन पहले ही महसूस होने लगते हैं. इस तरह मासिक धर्म की फोटो से आप जान गए होंगे कि माहवारी क्यों और कैसे शुरू होता है. 
पीरियड्स आने की सही उम्र
मासिक धर्म की फोटो सहित जानकारी, मासिक धर्म क्या है, मासिक धर्म की उम्र, मासिक धर्म की अवधि, मासिक धर्म की समस्या, मासिक धर्म कब शुरु होता है

मासिक धर्म कब शुरू होता है?
मासिक धर्म की फोटो सहित जानते है कि माहवारी आना कब से शुरू होता है. एक प्रश्न लगभग हर स्त्री के दिमाग में आता है कि मासिक धर्म की उम्र क्या होती है? तो इसका उत्तर यह है कि माहवारी शुरू होने की कोई एकदम निश्चत उम्र नहीं होती है लेकिन लगभग 12 से 15 साल के पश्चात किसी भी लड़की को पीरियड्स आना स्टार्ट हो जाता है. असामान्य परिस्थितियों में किसी लड़की का पीरियड शुरू होने में देरी हो सकती है, इस बारे में किसी विशेषज्ञ से सलाह मशविरा जरूर करें.
मासिक धर्म की फोटो सहित जानकारी, मासिक धर्म क्या है, मासिक धर्म की उम्र, मासिक धर्म की अवधि, मासिक धर्म की समस्या, मासिक धर्म कब शुरु होता है

मासिक धर्म की फोटो से बताइए कि माहवारी की सामान्य अवधि क्या है?
पीरियड्स की सामान्य अवधि 28 से 32 दिन मानी जाती है. मासिक धर्म के अवधि की गणना ब्लडिंग शुरू होने के पहले दिन से शुरू की जाती है. एक सामान्य मासिक धर्म चक्र में 3 दिन से 7 दिन तक ब्लीडिंग हो सकती हैं. इससे ज्यादा दिनों तक ब्लीडिंग होने पर इसी विशेषज्ञ को जरूर बताएं. कई बार हेवी ब्लीडिंग की समस्या भी रहती है, ऐसा होने पर भी उचित विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श जरूर लेना चाहिए. मेल पीरियड्स के बारे में हम अगले लेख में जानकारी प्रदान करेंगे.
मासिक धर्म की फोटो सहित जानकारी, मासिक धर्म क्या है, मासिक धर्म की उम्र, मासिक धर्म की अवधि, मासिक धर्म की समस्या, मासिक धर्म कब शुरु होता है

मासिक धर्म के कितने प्रकार होते हैं?
मासिक धर्म सामान्य दो प्रकार का होता है. इस पोस्ट में हम मासिक धर्म की फोटो की सहायता से मासिक धर्म के दोनों प्रकार के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे.
माहवारी या मासिक धर्म का पहला प्रकार होता है नियमित मासिक धर्म, जब किसी स्त्री के प्रत्येक महावारी का समय अंतराल समान होता है तो यह नियमित मासिक धर्म कहलाता है और जब किसी महिला के प्रत्येक पीरियड्स का समय अंतराल समान नहीं होकर के, हर महीने परिवर्तित होता रहे तो ऐसे पीरियड्स को अनियमित मासिक धर्म कहते हैं.
पीरियड में संबंध बनाने से प्रेग्नेंट हो सकते हैं
मासिक धर्म के दौरान होने वाली समस्याएं
मासिक धर्म के के समय विभिन्न समस्याओं का सामना करना किसी भी महिला या लड़की के लिए तकलीफ दायक होता है, क्योंकि हर महीना इस तरह की समस्याओं से जूझना पड़ता है. लेकिन विभिन्न कारणों की वजह से वह इस समस्याओं की चर्चा दूसरों के साथ शेयर नहीं कर पाती हैं, जिससे समस्या बढ़ती जाती है.
मासिक धर्म की फोटो वाले इस पोस्ट में हम कुछ समस्याओं के बारे में बता रहे हैं, जो की माहवारी के समय कई महिलाओं को परेशान करती है. इस तरह की समस्याओं में प्रमुख है तेज पेट दर्द होना, पीड़ादायक मासिक धर्म का आना तथा लंबे समय तक ब्लीडिंग होना और हेवी ब्लीडिंग होना आदि इस तरह की समस्याएं हैं जो विभिन्न महिलाओं को परेशान करती रहती है. इस तरह की समस्याओं के समाधान के लिए किसी विशेषज्ञ डॉक्टर से बेहिचक संपर्क करके आप उनसे छुटकारा पा सकती हैं.

इस तरह आज की पोस्ट यहीं पर समाप्त होती हैं. आपको यह पोस्ट कैसी लगी, हमें कमेंट आदि माध्यम से जरूर बताएं. इसके अलावा आप अन्य किसी विषय पर कोई जानकारी चाहते हैं तो हमें कमेंट में या ईमेल के माध्यम से बता सकते हैं.
आज की पोस्ट में हमने मासिक धर्म की फोटो की सहायता से इस विषय से संबंधित जानकारी प्रदान करने की चेष्टा की है. इस पोस्ट की सहायता से आपने मासिक धर्म की उम्र, मासिक धर्म क्यों और कैसे आता है, मासिक धर्म क्या है, इस बारे में जानकारी प्राप्त की. हम इस विषय में और भी जानकारी आगे की पोस्टों में देते रहेंगे.

यह भी पढ़े-
मासिक धर्म के बारे में जानकारी
अनियमित मासिक धर्म क्या है, कारण, लक्षण, आयुर्वेदिक उपचार व उपाय
मेनोपॉज मासिक धर्म बंद होने के लक्षण
रुका हुआ पीरियड 5 मिनट में मासिक धर्म लाने की दवा गोली घरेलू उपाय
और नया पुराने