Stop Child Labour in Hindi - बाल मजदूरी रोकने के उपाय

1- बाल मजदूरी क्या है. बाल मजदूरी रोकने के उपाय बताइए.
2- बाल श्रम क्या है. इसे रोकने के उपाय हिंदी में बताइए.
3- How stop child labour in hindi language.
4- What is child labour. How stop child labour in India.
5- Plz provide essay on Stop child labour in hindi language.
6- Bal majduri rokane ke upay hindi me bataye.
7- Bal shram kiya hai. Bal shram ko rokane ke upay hindi me bataiye.
8- Provide solutions of child labour in hindi language.
9- What is the solution of child labour in hindi.
10- Write a short note short speech on child labour in Hindi.


Hindimen- बाल मजदूरी एक प्रमुख सामाजिक समस्या  है. जब कोई बच्चा अपने बचपन में यानी कानूनी रूप से 14 साल से जीविका चलाने के लिए जो मजदूरी करता है, उसे बाल मजदूरी या बाल श्रम कहते हैं. आज की पोस्ट में हम बाल मजदूरी को रोकने के उपाय के बारे में चर्चा करेंगे.
STOP child labour in hindi language, बाल मजदूरी रोकने के उपाय, बाल श्रम को रोकने के उपाय, bal Mazdoori, bal majduri, bal sharam in hindi
बाल मजदूरी रोकने के उपाय.
Solution of stop child labour in Hindi language.
बाल मजदूरी रोकने के उपाय निमनलिखित है-
1- बाल मजदूरी रोकने के लिए सबसे पहले गरीबी को कम करना पड़ेगा, क्योंकि बाल मजदूरी  का मुख्य कारण गरीबी है. इसलिए बाल मजदूरी रोकने के लिए पहले गरीबी को मिटाना होगा, जिस से गरीब आदमी अपने बच्चों को मजदूरी करने नहीं भेजेगा.
2- बाल मजदूरी रोकने का दूसरा उपाय है शिक्षा का प्रसार प्रचार, क्योंकि अशिक्षित व्यक्ति बाल मजदूरी को नहीं समझता है. शिक्षा का प्रचार होगा तो बाल मजदूरी पर रोक लगेगी तथा लोग बाल श्रम के प्रति जागरूक होंगे.
3- बाल मजदूरी रोकने का तीसरा उपाय बेरोजगारी को खत्म करना या इस पर लगाम लगाना है. क्योंकि बेरोजगारी के चलते ही के लोग अपने परिवार का खर्चा नहीं चला पाते हैं, जिस कारण वह अपने बच्चों से बाल मजदूरी या बाल श्रम करवाते हैं. बेरोजगारी खत्म हो गई तो अपने बच्चों को पढ़ने लिखने भेजेंगे तथा उनका बचपन सुखमय होगा.
4- बाल मजदूरी या बाल श्रम रोकने का चौथा उपाय है कड़ा कानून, जिससे सस्ती मजदूरी के चकर में बच्चों से काम करवाने वाले दुकानदारों, मिल मालिकों को कड़ी सजा हो सके जिससे वह बाल मजदूर को अपने यहां काम नहीं करवा सके.
5- बाल मजदूरी रोकने का सबसे महत्वपूर्ण उपाय है बाल मजदूरी के खिलाफ जागरूकता फैलाना, ताकि लोग समझ सके की बाल मजदूरी देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. उन्हें बताना होगा कि बाल मजदूरी के द्वारा भारत के भविष्य जो इन बच्चों में है, वह मानसिक व शारीरिक रुप से कमजोर हो रहा है.
6- इसके अलावा  आम आदमी को यह दृढ़ संकल्प लेना चाहिए की वो ऐसी दुकानों से समान या अन्य वस्तु नहीं खरीदेगा जहां पर कोई बच्चा बाल मजदूरी कर रहा है तथा इसे देखते ही पुलिस में या अन्य जगह पर इसकी शिकायत करें. इस तरह सरकार में आम जनता मिलकर बाल मजदूरी को रोकथाम में सहायता कर सकते हैं.

अन्य मह्त्वपूर्ण लेेख-
बाल मजदूरी पर हिन्दी निंबंध भाग 1
बाल मजदूरी पर हिन्दी निंबध भाग 2
बाल मजदूरी रोकने के उपाय
बाल मजदूरी पर हिन्दी आर्टिकल
बाल मजदूरी पर हिन्दी पैराग्राफ
बाल मजदूरी के कारण हिन्दी में
बाल श्रम पर हिन्दी भाषण
Information on child labour in Hindi


बाल मजदूरी रोकने का सबसे जरूरी उपाय. बाल मजदूरी रोकने के उपाय बाल श्रम रोकने के उपाय भारत में बाल मजदूरी. Stop child labour in hindi language. Stop child labour in India in hindi. Essay on stop child labour in hindi. Bal majduri rokane ke upay hindi me bal shram rokane ke upay. Solution of child labour in hindi.Write a short note short speech on child labour in Hindi. Solutions of stop child labour in hindi. Baal mazdoori baal shram bal majdoori.


और नया पुराने