बाल मजदुरी पर निबंध - Essay on child labour in hindi

जैसा कि आपको पता है हिन्दीमेन ब्लॉग पर अभी बाल श्रम अतार्थ बाल मजदूरी पर निबंध (Essay on Child Labour in Hindi) की सीरीज चल रही है, इसी कड़ी में हम आज फिर एक नया निबंध इस विषय पर लिख रहे हैं
बाल श्रम एक अभिशाप या बाल मजदूरी एक अभिशाप पर हिंदी में निबंध (Essay on Child Labour in Hindi) 
बाल मजदूरी या बाल श्रम भारत पर अभिशाप है. वर्तमान में यह समस्या एक खतरनाक रुप ले चुकी है इसे रोकने के लिए सामाजिक जागरुकता उत्पन्न होना बहुत ही जरूरी है. बाल श्रम पर निबंध के लिए हमारे पास काफी सवाल आए हैं. इसलिए आज की पोस्ट में हम बाल मजदूरी से संबंधित सरल भाषा में निबंध प्रस्तुत कर रहे हैं.
Short essay on child labour in hindi, बाल श्रम या बाल मजदूरी पर निबंध, hindi essay on Child Labour, short speech on Child Labour in Hindi, paragraph article information on Child Labour in Hindi, bal majduri par nibandh
बाल मजदूरी पर निबंध
essay on Child Labour in Hindi

भारत में बच्चों को भगवान का रूप माना जाता है लेकिन वही बच्चे जब बाल मजदूरी करने के लिए मजबूर हो जाए तो उस स्थिति को हम शर्मनाक मान सकते हैं. दुर्भाग्य से दुनिया के सबसे ज्यादा बाल मजदूर हमारे देश भारत में हैं. बाल मजदूरी हम पर एक अभिशाप है और इस अभिशाप को खत्म करने के लिए लोगों में जागरुकता फैलाना बहुत जरूरी है. 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को किसी कार्य क्षेत्र में काम करवाना बाल मजदूरी या बाल श्रम के अंतर्गत आता है. बाल मजदूर की समस्या का मुख्य कारण होता है गरीबी. गरीबी के कारण उन बच्चों के माता पिता उन्हें पढ़ा नहीं पाते हैं और उन्हें काम करने भेज देते हैं, ताकि वो बच्चे उनके परिवार के खर्चे में कुछ सहायता कर सके. इसलिए बाल मजदूरी को रोकने के लिए गरीबी का उन्मूलन बहुत जरूरी है. नशे की प्रवृति भी बाल श्रम की समस्या का मुख्य कारण है. नशे के कारण यह लोग अपने बच्चों से काम करवाते हैं. इसके अलावा लालची मिल मालिकों, दुकानदारों, ठेकेदारों, होटल मालिकों आदि द्वारा सस्ते मजदूरी के लालच में बच्चों से काम करवाते हैं. ऐसे लोगों को कठोर कानून दंड देना बाल श्रम को रोकने में सहायक होगा. इसके साथ ही आम लोगों में बाल मजदूरी के खिलाफ जागरूकता होना बहुत जरूरी है. अगर आपके आसपास कहीं पर भी कोई बच्चा मजदूरी करता हुआ दिखे या बालश्रम करता हुआ दिखे तो इसकी शिकायत करें. इस समस्या को रोकने के लिए सरकार को भी कुछ कठिन निर्णय लेने की जरूरत है, सिर्फ कानून बनाने में से बाल मजदूरी नहीं रुकने वाली है. सरकार का हर जिम्मेदार अधिकारी अगर ठान लेवे और अपना काम सही तरीके से करें तो बाल मजदूरी में काफी सुधार हो सकता है. सरकार के साथ हम भी कदम से कदम मिलाकर इस समस्या को खत्म करेंगे तथा उन बाल मजदूरों को उनका बचपन वापस लौट आएंगे.

बाल मजदूरी पर निबंध कुछ अन्य हिंदी निबंध
Other important bal majduri Essay on Child Labour in Hindi

जैसा कि आपको हमने बताया था कि हिंदीमेंन ब्लॉग पर बाल मजदूरी से संबंधित विभिन्न साहित्य की सीरीज चल रही है. इसी अनुक्रम में बाल मजदूरी पर निंबध विषय पर हमने कुछ और हिन्दी निंबध, आर्टिकल, पैराग्राफ हिन्दीमेन ब्लॉग पर लिखे हैं, जिन्हें आप यहां पर पढ़ सकते हैं-
बाल मजदूरी पर हिन्दी निंबध भाग 1
Information on child labour in hindi
बाल मजदूरी रोकने के उपाय
बाल मजदूरी पर हिन्दी आर्टिकल
बाल मजदूरी पर हिन्दी पैराग्राफ
बाल मजदूरी के कारण हिन्दी में
बाल श्रम पर हिन्दी भाषण
और नया पुराने