Essay on child labour in hindi | बाल श्रम पर निबंध

आज की पोस्ट में हम बाल श्रम या बाल मजदूरी पर निबंध (essay on Child Labour in Hindi) कैसे लिखते हैं, इस बारे में बात करेंगे. बाल मजदूरी हमारे देश भारत के साथ साथ पूरी दुनिया के लिए एक बहुत बड़ी समस्या है. इसको रोकने के लिए हम सभी को जागरूक होना पड़ेगा. आज हम आपके सवालों का जवाब देते हुए essay on Child Labour in Hindi यानी बाल मजदूरी पर निबंध अतार्थ बाल श्रम पर हिंदी निबंध प्रस्तुत कर रहे हैं. इस निबंध को साधारण भाषा में लिखने की पूरी चेष्टा की गई है.
Essay on child labour in hindi, bal majduri essay in hindi, bal sharam essay in hindi, hindi essay, bal Mazdoori, bal majduri Hindi nibandh, article on Child Labour in Hindi, information on Child Labour in Hindi
बाल मजदूरी पर निबंध
Essay on Child Labour in hindi

बाल मजदूरी का (Child Labour) शाब्दिक अर्थ होता है कि किसी भी कार्य क्षेत्र में छोटे बच्चों द्वारा 14 साल से कम उम्र में की गई मजदूरी, बाल मजदूरी या बाल श्रम कहलाती है.
बाल मजदूरी के मुख्य दो कारण होते हैं, जिनमें प्रमुख हैं गरीबी जिसकी वजह से किसी बच्चे के गैर जिम्मेदार माता-पिता या मजबूर माता-पिता, उन बच्चों को बाल मजदूरी के दलदल में धकेल देते हैं और दूसरा और मुख्य कारण है कुछ लालची कारखाना व दुकान, होटल मालीको के द्वारा कम निवेश या कम लागत के कारण छोटे बच्चों को काम पर लगाना है. लेकिन जो भी कारण हो वह अपनी जगह है, लेकिन इन सब के कारण उन बच्चे को अपना बचपन गंवाना पड़ता है, जो बाल मजदूरी के दलदल में धंसते है. वह भी हमारे देश भारत में जहां बच्चों को भगवान का रूप माना जाता है. जो उम्र खेलने-कूदने तथा पढ़ने की होती है उस उम्र में यह बच्चे बाल मजदूरी करते हैं तथा अपने बचपन गंवा देते हैं. बाल श्रम के कारण उनका शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास सही तरीके से नहीं हो पाता है, इसलिए बाल श्रम के कारण उनका पूरा जीवन प्रभावित हो जाता है. इसलिए बाल श्रम को रोकने के लिए हम सब को आगे आना चाहिए तथा सरकार की बाल मजदूरी रोकने में सहायता करनी चाहिए और हर संभव प्रयास करना चाहिए.
बाल मजदूरी के रोकथाम हेतु सबसे पहला और सटीक उपाय गरीबी उन्मूलन है. गरीबी की वजह से ही माता पिता अपने बच्चों को बाल मजदूरी करवाते हैं. बाल मजदूरी रोकने दूसरा महत्वपूर्ण उपाय शिक्षा हैं. शिक्षित व्यक्ति अपने बच्चों को बाल मजदूरी के भंवर में नहीं उलझाते है, चाहे कितनी भी गरीबी हो वह अपने बच्चों को शिक्षित बनाना चाहता है.
इस तरह हम गरीबी उन्मूलन तथा शिक्षा के प्रचार से बाल मजदूरी जैसी कुरीति को भारत से मिटा सकते हैं.

बाल श्रम या बाल मजदूरी पर निंबंध (Essay on Child Labour in Hindi) आपको कैसा लगा, हमें जरूर बताएं. इस विषय पर हम कुछ और निंबंध आर्टिकल और हिन्दी इंफॉर्मेशन आपको प्रस्तुत करेंगे. इस विषय पर कुछ और पोस्ट निम्न है-
बाल मजदूरी पर हिन्दी निंबध भाग 2
Information on child labour in hindi
बाल मजदूरी रोकने के उपाय
बाल मजदूरी पर हिन्दी आर्टिकल
बाल मजदूरी पर हिन्दी पैराग्राफ
बाल मजदूरी के कारण हिन्दी में
बाल श्रम पर हिन्दी भाषण
और नया पुराने