काला धन को सफेद कैसे करते हैं लोग | how Convert black money in to white money in India

1- लोग काले धन को सफेद धन में कैसे बदलते हैं.
2- भारत में लोग काले धन को सफेद धन में बदलने के लिए क्या उपाय करते हैं.
3- धनवान लोग काले धन को सफेद धन में कैसे बदलते हैं.
4- Which ways people use in convert black money in to white money.
5- How people convert black money in to white money in India.
Kala dhan safed kaise karte hain
Hindiman- भारत सरकार ने 500 और 1000 के नोट बंद करने का निर्णय लिया है. तब से लोगों के जेहन में यह सवाल है कि लोग ब्लैक मनी को वाइट मनी में कैसे चेंज करेंगे यानी काले धन को सफेद कैसे करेंगे. हम आपको ऐसे कुछ तरीके बता रहे हैं जिससे यह लोग अपने काले धन को सफेद में बदलने की चेष्टा करेंगे. यदि ऐसा करते हुए कहि आप देखते हो तो इसकी शिकायत सरकारी विभाग में कर सकते हैं.
1- फर्जी बिक्री दिखाकर-
कुछ लोग फर्जी बिक्री दिखाकर काले धन को सफेद कर लेंगे जैसे कोई वस्तु जिसकी पांच क्वांटिटी बिकेगी उसको वह 20 बता देगा तथा बाकी बची 15 क्वांटिटी के विक्रय मूल्य को सफेद धन में कनवर्ट कर देगा.
2- अधिक विक्रय मूल्य बताकर-
कोई व्यक्ति किसी वस्तु को ₹20 में बेचकर ₹40 में बेचना बता देगा जिससे उसके 20 रुपए जो काला धन था वह सफेद हो जाएगा.
3- कृषि आय बताकर-
क्योंकि कृषि से प्राप्त होने वाली आय पर आयकर नहीं लगता है. इसलिए ऐसे लोग अपनी संपति को कृषि से अर्जित बता कर फर्जी रसीद ले आएंगे.
4- सोना चांदी खरीद के-
ऐसे लोग सुनारो से साठगांठ करके उनसे पुरानी डेट में सोना खरीद लेंगे तथा सुनार उस पैसे का टेक्स को देगा, इस तरह दोनों ही बचे रहेंगे.
5- बैंकों में आयकर सिमा से कम जमा करा कर-
ऐसे लोग कई खातों में ढाई लाख से कम रुपए जमा करेंगे जिससे न तो उनका इनकम टैक्स लगेगा इसमें उनको सिर्फ काफी सारे खाली खातों का बंदोबस्त करना पड़ेगा.

अगर आप ऐसे कुछ अनलिगल काम अपने आसपास होते हुए देखकर तो उसकी शिकायत करें और अपना कृत्वय निभाये.

काले धन को सफेद धन में बदलने के लिए तरीके जानकर आप हो जाएंगे हैरान.
How people convert black money in white money in India in hindi language. काले धन को वैध बनाना लोग काले धन को वैध कैसे बनाते हैं ब्लैक मनी को वाइट मनी में कैसे बदलते हैं.
प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2020-21 की नई लिस्ट कैसे देखे
Related Posts-
List of Prime Minister | भारत के प्रधानमंत्री
Lenovo k5 note voLTE support update in hindi
OROP latest news | वन रैंक वन पेंशन | Notifications
OROP table chart 2021 2022 | वन रैंक वन पेंशन टेबल
500 और 1000 के नोट बंद होगे
और नया पुराने