OROP table chart 2021 2022 | वन रैंक वन पेंशन टेबल

सुप्रीम कोर्ट के 16 मार्च 2022 को दिए गए फैसले के बाद अब तक नई ओरोप टेबल जैसा कुछ भी जारी नही हुआ है लेकिन फिर भी इंटरनेट पर New OROP table 2021 2022 और New OROP table latest news today जैसा सर्च क्या जा रहा है. यदि orop table 2 के बारे में अपडेट मिलेगी तो हम आपके साथ जरूर शेयर करेंगे.
OROP यानी वन रैंक वन पेंशन क्या है इस बारे में आपने हमारी पिछली पोस्ट orop latest news today in hindi में विस्तार से बताया था. सुप्रीम कोर्ट के लेटेस्ट निर्णय के बारे मे भी आपने विस्तार से पढ़ा होगा.

new orop table 2015 2016 2017 2018 2019 2020 2021 2022, one rank one pension scheme table chart latest news in hindi
{tocify} $title={Table of Contents}

OROP table chart क्या है

वन रैंक वन पेंशन टेबल OROP table में विभिन्न पोस्ट से रिटायर्ड सैन्य कर्मियों की उनकी सेवाकाल के हिसाब से क्या पे मैट्रिक्स बनती हैं इसके बारे में जानकारी प्राप्त होती हैं. जब सरकार ने वन रैंक वन पेंशन लागू करने का आदेश दिया था तो यह टेबल जारी हुई थी तथा इसके बाद विभीन संशोधन होने पर इसे वापिस जारी किया गया. यह मामला सुप्रीम कोर्ट में जाने के बाद और उसके निर्णय आने के बाद अभी कोई नई ओरोप टेबल नही जारी हुई हैं.

Latest OROP table Chart

हम यहां पर आपको एक वेबसाइट का लिंक दे रहे हैं जहा आपको अब तक की अलग अलग पोस्ट वाइस 100 से ज्यादा latest OROP table की जानकारी मिलेगी जिसमे ऑफिसर, जेसीओ और अदर रैंक आदि है. इन टेबल की मदद से आप अपनी पेंशन की गणना कर सकते हैं.
Latest OROP table Chart in english
Latest OROP table Chart in Hindi

सर्वोच्च न्यायालय का लेटेस्ट आदेश

सुप्रीम कोर्ट के लेटेस्ट निर्णय के अनुसार केन्द्र सरकार को दिशा निर्देश दिए गए है कि OROP का निर्धारण 01 जुलाई 2019 से ही लागू होना चाहिए तथा सभी सैन्य कर्मियों को तीन महीने के अंदर सारा बकाया एरियर देना चाहिए. हालांकि भूतपूर्व सैनिकों ने इस फैसले को काफी दुर्भाग्यपूर्ण बताया है तथा उनका मानना है कि इस मामले में सरकार ने काफी नकारात्मक भूमिका निभाकर हमारे संघर्ष को फेल कर दिया है.

सारांश

सबसे पहले नवंबर 2015 में भारत सरकार ने वन रैंक वन पेंशन की घोषणा की थी. वन रैंक वन पेंशन की गणना करने के लिए एक टेबल प्रस्तुत की थी जिसे वन रैंक वन पेंशन टेबल कहते हैं. इसकी मदद से आप अपनी पोस्ट के हिसाब से अपने पेंशन की राशि जान सकते हैं. इस टेबल में ऑफिसर से लगाकर नायक हवलदार नायब सूबेदार व आर्मी नेवी एयरफोर्स सभी के अलग-अलग पोस्टों के हिसाब से वन रैंक वन पेंशन की जानकारी दी गई है.

संबंधित सवाल

इस पोस्ट में हमने निम्नलिखित सवालों का जवाब देने की चेष्टा की है. वन रेक वन पेंशन ताजा समाचार लेटेस्ट न्यूज़ ओरोप टेबल ओआरओपी टेबल. orop table 2016 2019 2020 2021 2022 one rank one pension table 2015 in Hindi. jcos/ors one rank one pension table for havildar nayak Naik nb subedar havildar sainik in Hindi language. one rank one pension arrears ex servicemen pension 7th pay commission orop table prepared by army hq orop table air force in Hindi language.

और नया पुराने