500 और 1000 के नोट बंद होगे

1- क्या 500 और 1000 के नोट बंद होंगे. क्या यह खबर सही है.
2-  Mene suna hai ki 500 or 1000 rupaye ke note bane hone wale hai. Kiya ye khabar sahi hai.
3- क्या 9 नवंबर से 500 और 1000 रुपए के नोट बंद होने वाले हैं, कुछ समाचार में बता रहे हैं.
4- 500 और ₹1000 के नोट बंद होने की खबर आ रही है, क्या यह समाचार सही है.
500 and 1000 banknotes band

Hindiman- जी हां यह समाचार एकदम सही है. आज रात यानी 8 नवंबर 2016, रात 12:00 बजे से 500 और 1000 के नोट बंद हो जाएंगे. इन की जगह 500 के नए नोट आएंगे और 2000 के नोट आने की भी समाचार है. 8 नवंबर मध्यरात्रि से 500 और 1000 के नोट बाजार में बंद हो जाएंगे.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट 10 नवंबर 2016 से 30 दिसंबर 2016 तक आप बैंक या डाकघर के अपने खाते में जमा करवा सकते हैं. यदि किसी कारण से आप 30 दिसंबर तक यह रुपए जमा नहीं करा सके तो भी आपको एक अंतिम अवसर और दिया जायेगा. 
500 और 1000रु  के नोट के अलावा बाकी करेंसी मैं कोई बदलाव नहीं किया गया है.
इन सबके कारण 9 नवंबर को डाकघर और बैंक बंद रहेंगे और 9 व 10 नवंबर को ATM बंद रहेंगे.
ऑनलाइन ट्रांजैक्शन जिस तरह हमेशा चलता था वैसे  ही चलता रहेगा. 
पेट्रोल पंप सीएनजी गैस स्टेशन, रेलवे, सरकारी बसों, हवाई अडो के टिकट बुकिंग काउंटर, सरकारी अस्पतालों में 11 नवंबर 2016 तक पुराने नोट स्वीकार किए जाएंगे.
प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2020-21 की नई लिस्ट कैसे देखे
500 और 1000 के नोट बंद होने के कई कारण है.
Old Indian currency note of 500 and 1000 are ban. Purane 500 1000 note bane band. 2000 naya note 500 ka naya note aayega.
और नया पुराने