भारत के प्रधानमंत्री की सूची । Bharat ke Pradhanmantri kaun hai

भारत का प्रधानमंत्री सरकार के मुखिया के तौर पर काम करता हैं तथा लोकसभा में बहुमत प्राप्त दल के नेता होता है. भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र प्रणाली वाला देश है तथा यहां सरकार के प्रमुख प्रधानमंत्री ही होती है. 1947 में देश आजाद होने के बाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू बने थे और इसके बाद 1947 से 2022 तक 15 प्रधानमंत्री हुए हैं जिनकी सूची (India PM list in hindi) आपको उपलब्ध करवा रहे हैं.

bharat ka ke pradhanmantri kaun hai, bharat ke pratham pradhanmantri kaun the, bharat ke kaun se pradhanmantri ka karyakal sabse chhota tha, India PM list in hindi
{tocify} $title={Table of Contents}

भारत का प्रधानमंत्री कौन बनता है

प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति करते हैं तथा भारत का प्रधानमंत्री लोकसभा या राज्यसभा का सदस्य होता है जो लोकसभा में बहुमत प्राप्त दल का नेता होता है. यानी लोकसभा में जिस दल का बहुमत होता है और वह सदस्य मिलकर एक नेता का चयन करते हैं जिसको भारत के राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई जाती है. बाकी मंत्रियों यानी कैबिनेट का चयन प्रधानमंत्री द्वारा किया जाता हैं जिनको शपथ भी राष्ट्रपति ही दिलाते है.

भारत के प्रधानमंत्री की सूची । List of all Prime Ministers of India in Hindi

1947 से 2022 तक भारत के 15 प्रधानमंत्री की सूची (India PM list in hindi) निम्नलिखित हैं जिससे आपको समझने में आसानी होगी की किस वर्ष में भारत के प्रधानमंत्री कौन हैं.
क्रम संख्या प्रधानमंत्री का नामकार्यकाल की अवधि
1 जवाहरलाल नेहरू 15 अगस्त 1947 - 15 अप्रैल 1952
2 जवाहरलाल नेहरू 15 अप्रैल 1952 - 17 अप्रैल 1957
3 जवाहरलाल नेहरू 17 अप्रैल 1957 - 2 अप्रैल 1962
4 जवाहरलाल नेहरू 2 अप्रैल 1962 - 27 मई 1964
5 गुलज़ारीलाल नंदा 27 मई 1964 - 9 जून 1964
6 लाल बहादुर शास्त्री 9 जून 1964 - 11 जनवरी 1966
7 गुलज़ारीलाल नंदा 11 जनवरी 1966 - 24 जनवरी 1966
8 इंदिरा गांधी 24 जनवरी 1966 - 4 मार्च 1967
9 इंदिरा गांधी 4 march 1967 - 15 मार्च 1971
10 इंदिरा गांधी 15 मार्च 1971 - 24 मार्च 1977
11 इंदिरा गांधी 24 जनवरी 1966 - 24 मार्च 1977
12 मोरारजी देसाई 24 मार्च 1977 - 28 जुलाई 1979
13 चरण सिंह 28 जुलाई 1979 - 14 जनवरी 1980
14 इंदिरा गांधी 14 जनवरी 1980 - 31 अक्टूबर 1984
15 राजीव गांधी 31 अक्टूबर 1984 - 31 दिसंबर 1984
16 राजीव गांधी 31 दिसंबर 1984 - 2 दिसंबर 1989
17 विश्वनाथ प्रताप सिंह 2 दिसंबर 1989 - 10 नवंबर 1990
18 चंद्र शेखर 10 नवंबर 1990 - 21 जून 1991
19 पीवी नरसिम्हा राव 21 जून 1991 - 16 मई 1996
20 अटल बिहारी वाजपेई 16 मई 1996 - 1 जून 1996
21 एच.डी. देवेगौडा 1 जून 1996 - 21 अप्रैल 1997
22 इंदर कुमार गुजराल 21 अप्रैल 1997 - 19 मार्च 1998
23 अटल बिहारी वाजपेई 19 मार्च 1998 - 10 अक्टूबर 1999
24 अटल बिहारी वाजपेई 10 अक्टूबर 1999 - 22 मई 2004
25 मनमोहन सिंह 22 मई 2004 - 22 मई 2009
26 मनमोहन सिंह 22 मई 2009 - 26 मई 2014
27 नरेंद्र मोदी 26 मई 2014 - 26 मई 2019
28 नरेंद्र मोदी 26 मई 2019 से लेकर अभी तक

भारत के प्रधानमंत्री से सबंधित फैक्ट्स

  • भारत के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले व्यक्ति जवाहरलाल नेहरु हैं.
  • पहले कार्यवाहक प्रधानमन्त्री गुलजरीलाल नंदा थे जो 27 मई 1964 से 9 जून 1964 तक प्राइम मिनिस्टर रहे थे.
  • भारत के सबसे कम समय तक प्रधानमंत्री गुलजरीलाल नंदा 13 दिन के लिए रहे थे.
  • तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय "जय जवान जय किसान" का नारा दिया था.
  • भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थी जो अब तक भारत की एकमात्र महिला पीएम रही हैं.
  • सबसे वृद्ध प्रधानमन्त्री मोरारजी देसाई थे जो 81 वर्ष की उम्र में प्राइम मिनिस्टर बने थे.
  • सबसे युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी थे जो 31 अक्टूबर 1984 को 40 वर्ष की उम्र में पीएम बने थे.
  • पद से इस्तीफ़ा देने वाले पहले प्रधानमंत्री भी मोरारजी देसाई थे जिन्होंने 28 जुलाई 1979 को पीएम पद से इस्तीफा दे दिया था.
  • चरण सिंह अकेले ऐसे प्राइम मिनिस्टर हुवे है जिन्होंने कभी संसद का सामना नहीं किया.
  • अटल बिहारी वाजपेई पहले गैर कांग्रेसी पीएम रहे जिन्होंने कार्यकाल पूरा किया.

FAQ related to lndia PM list in hindi

भारत के पीएम की लिस्ट से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब निम्नलिखित हैं.

भारत के प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है

Pradhanmantri ki niyukti kaun karta hai : भारत के प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति करता है. लोकसभा में जिस दल का बहुमत होता है वह दल संसद के दोनों सदनों में से किसी भी सदन के सदस्य को अपना नेता चुनता है जिसे राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई जाती है.

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे

Bharat ke pratham Pradhanmantri kaun the : भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू थे जो 15 अगस्त 1947 से 27 मई 1964 तक लगातार 16 वर्ष से ज्यादा समय तक पीएम रहे थे. जवाहरलाल नेहरू लगातार चार बार इस पद पर रहे थे तथा इस दौरान इनके कार्यकाल की सूची इस प्रकार हैं.
• 15 अगस्त 1947 से 15 अप्रेल 1952 तक
• 15 अप्रेल 1952 से 17 अप्रेल 1957 तक
• 17 अप्रेल 1957 से 2 अप्रेल 1962 तक
• 2 अप्रेल 1962 से 27 मई 1964 तक

भारत के दूसरे प्रधानमंत्री कौन थे

जवाहरलाल नेहरू के बाद भारत के दूसरे प्रधानमंत्री श्री गुलजारी लाल नन्दा थे जो 27 मई 1964 से 9 जून 1964 तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री थे. उनके बाद श्री लालबहादुर शास्त्री ने इस पद की शपथ ली और 9 जून 1964 से 11 जनवरी 1966 तक प्रधानमंत्री रहे.

नरेंद्र मोदी कौन से नंबर के प्रधानमंत्री हैं

व्यक्ति के रूप नरेंद्र मोदी 15 वें नंबर के प्रधानमंत्री हैं तथा कार्यकाल के रूप में देखे तो नरेंद्र मोदी 2014 में 26 वें प्रधानमंत्री बने थे और 2019 में 27 वें नंबर के प्रधानमंत्री है.

भारत के कौन से प्रधानमंत्री का कार्यकाल सबसे छोटा था

Bharat ke kaun se Pradhanmantri ka karyakal sabse chhota tha : गुलज़ारीलाल नंदा दो बार कार्यकारी प्रधानमंत्री बने थे तथा इस दौरान का उनका प्रधानमंत्री का कार्यकाल सबसे छोटा था. दोनो बार ही उनका 13 दिन का कार्यकाल जो इस प्रकार था.
• 27 मई 1964 से 9 जून 1964 तक
• 11 जनवरी 1966 से 24 जनवरी 1966 तक

सारांश

हम उम्मीद करते हैं की आज की यह जानकरी "भारत के प्रधानमंत्री की सूची (India PM list in hindi)" आपको काफी पसंद आई होगी. भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से लगाकर वर्तमान 2022 के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक की जानकारी प्रदान की गई है.

और नया पुराने