लेनोवो मोबाइल स्मार्टफोन । Review, battery, stock rom, back cover, volte update in hindi

आज की पोस्ट में हम lenevo Vibe k5 note के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. lenevo k5 note से जुड़े विभिन्न सवालों के जवाब इस पोस्ट में देंगे. आज की पोस्ट में lenevo Vibe k5 note 4G VoLTE update, lenovo k5 note battery, back cover, stock rom, 4g, 4gb ram review आदि के बारे में विस्तार से हिन्दी में जानकारी देंगे.

Lenovo Vibe k5 note voLTE support latest update in Hindi, lenovo k5 note battery lenovo k5 note back cover, lenovo k5 note 4gb ram review, stock rom
{tocify} $title={Table of Contents}

Lenovo mobile in Hindi

हमे कुछ पाठको के सवाल lenovo k5 note संबंधित मिले थे जो इस प्रकार है-
क्या Lenovo K5 note voLTE सपोर्ट करता है या नही. lenovo k5 note पर OTA voLTE update कैसे करें.
लेनोवो का K5 नोट मोबाइल है इसमें वोल्टी volte अपडेट कैसे करेंगे. कृपया हिंदी में बताएं.
तो इन सवालों का जवाब यह है कि Lenovo K5 note नए आने वाले मोबाइल में तो voLTE इनबिल्ट सपोर्ट करता है लेकिन जिन्होंने पहले खरीदे हैं उनमें voLTE इनबिल्ट नही है, यानी जिन लोगों के पास पुराना लेनोवो के5 नोट मोबाइल हैं, उन मोबाइल में voLTE inbuilt नहीं है. लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि OTA अपडेट द्वारा आप अपने lenovo k5 note मे voLTE सुविधा प्राप्त कर सकते है. इसके लिये आप lenovo k5 note मोबाइल मे सेटिंग ऑप्शन पर जाये फिर about mobile पर क्लिक करें करे फिर system update पर क्लिक करे तथा मोबाइल को अपडेट कर लेवे. अपडेट करने से पहले यह बात जरूर ध्यान में रखें कि आपका मोबाइल फुल चार्ज है.

Lenovo k5 note battery in hindi

Lenovo k5 note की battery 3500mAh कैपेसिटी की होती है. यह बैटरी लिथियम पॉलीमर टाइप की होती है. इसका वोल्टेज 4.82v का होता है. इसका चार्जिंग टाइम 90 मिनट का होता है. इसका बैकअप पॉवर काफी अच्छा माना जाता है.

Lenovo k5 note back cover in Hindi

Lenovo k5 note back cover का विभिन्न डिजाइन में उपलब्ध है. आप निम्नलिखित वेबसाइट पर जाकर अपनी पसंद का लेनोवो बेक कवर खरीद सकते हैं. बैक कवर हमेशा अच्छी डिजाइन के साथ अच्छी क्वालिटी का होना भी जरूरी है.
Amazon.com
Flipkart.com

Lenovo k5 note 4gb ram review in hindi

Lenovo k5 note 4gb ram तथा Lenovo k5 note stock rom 32gb होती है जो 128जीबी तक एक्सपेंडेबल होती है. इसकी स्क्रीन 5.5" यानी 1080x1920 pixels की होती हैं. इसका कैमरा 13MP 1080p होता है जो काफी अच्छी क्वालिटी का है. इसकी बैटरी के बारे में हमने पहले भी बता दिया है जो 3500mAH की होती है और इसका बैटरी बैकअप काफी अच्छा माना जाता है. lenovo k5 note 4gb ram मोबाइल में Helio P10 प्रोसेसर लगा होता है.

लेनोवो कस्टमर केयर नंबर क्या है?

लेनोवो सर्विस सेंटर टोल फ्री नंबर यानी लेनोवो स्मार्टफोन मोबाइल का कस्टमर केयर नंबर 180030007678 है. यदि आपको लेनोवो स्मार्टफोन मोबाइल से संबंधित कोई समस्या, शिकायत या सुझाव है तो ऊपर दिए गए कस्टमर केयर नंबर से संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा आप लेनोवो की ऑफिशल वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं. तथा इस कांटेक्ट फॉर्म के द्वारा भी संपर्क कर सकते है लेकिन ध्यान रहे कि इस फॉर्म के द्वारा 9AM से 6PM तक तथा सोमवार से शनिवार (पब्लिक हॉलीडे को छोड़कर) को ही संपर्क कर सकते है.

लेनोवो कहां की कंपनी है । lenovo kaha ki company hai

आपके मन में भी सवाल आया होगा की Lenovo कौनसे देश की कंपनी है तो आपके सवाल का जवाब यह है कि लेनोवो चीन की कंपनी है तथा इसका मुख्यालय हांगकांग में है. लेनोवो कंपनी का इतिहास क्या है तो लेनोवो कंपनी की स्थापना 1 नवंबर 1984 को हुई थी. इसकी स्थापना लिउ चुआंजी (Liu Chuanzhi) ने की थी तथा दस लोगो को साथ लेकर इस कंपनी को बनाया था. इस कंपनी का शुरुआती नाम लीजेंड (Legend) था और 2003 में इसका नाम बदलकर लेनोवो (Lenovo) किया गया था.
लेनोवो मोबाइल या अन्य मोबाइल स्मार्टफोन से संबंधित जानकारी के लिए कमेंट करें आपके हर सवाल का हिंदी में जवाब दिया जाएगा.

Related Post
List of Prime Minister | भारत के प्रधानमंत्री
OROP latest news | वन रैंक वन पेंशन | Notifications
OROP table chart 2016-2017 | वन रैंक वन पेंशन टेबल
500 और 1000 के नोट बंद होगे
काला धन को सफेद कैसे करते हैं लोग | how Convert black money in to white money in India

Lenovo K5 note mobile smartphone के बारे में हिंदी में जानकारी तथा इस मोबाइल के volte support तथा lenovo k5 note back cover के बारे मे आपको उपयुक्त जानकारी देने की चेष्टा हमने की है. इस पोस्ट की वजह से अब आप जान गए होंगे कि Lenovo k5 note smartphone par volte update kaise kare. Lenovo k5 note 4gb ram review battery stock rom 4g तथा इस तरह की और अन्य जानकारी के लिए हिंदीमैन ब्लॉग जरूर पढ़ें. अगर आपको हिंदी भाषा में मोबाइल स्मार्टफोन रिव्यू, कंप्यूटर, मोबाइल बैटरी, स्टॉक रोम, बैक कवर आदि की जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट बॉक्स में या ईमेल में सवाल पूछ सकते हैं.

और नया पुराने