Hindi Shayari | हिन्दी शायरी | Hindi Shayri

1- हिन्दी में कुछ अच्छी शायरी बताईये.
2- Hindiman kuch badhiya Hindi Shayari batao.
- Rohit Singh (Himachal Pardesh)
3- Top Hindi Shayri likhiye jo hindi font me ho.
4- Kiya Aap good Hindi Sayri bata sakte ho jo message ke liye ho.
- Brijesh Kumar (Bihar)
5- Thodi hat ke Hindi Sayari bataiye jo hindi font me ho.
-Rajesh Bhalotia
6- Hindi me Shayari Shayri jo top class ki ho.
-Sunil Lakhara (Mumbai)
7- हिंदी में कुछ दिल को छू जाने वाली शायरी बताइए. शायरी थोड़े हटके जरूर बताइएगा.
Hindimen- 
शायरी का नाम सुनते ही दिल को छू जाने वाली कुछ अच्छी पंक्तियां याद आती है जो कम शब्दों में दिल की पूरी बात बता देती है. ऐसी कुछ शायरियो की फरमाइश हमारे पाठकों ने की है. इसलिए इस कड़ी में कुछ अच्छी शायरी अगले 4-5 पोस्ट में प्रस्तुत करूंगा.
Hindi shayari, Hindi mein shayari, Hindi mein sadabahar shayari, shayari in Hindi

कुछ अच्छी शायरी आपके लिए निचे प्रस्तुत कर रहा हुँ-
1- गम में हंसने वालो को रुलाया नहीं जाता,
लहरों को पानी से मिलाया नहीं जाता.
होने वाले खुद ही अपने हो जाते हैं,
किसी को कहकर अपना बनाया नहीं जाता.

2- जख्म जब मेरे सीने के भर जायेंगें,
आसूं भी मोती बन कर बिखर जायेंगे.
ये मत पूछना किस-किस ने धोखा दिया,
वर्ना कुछ अपनों के चेहरे उतर जायेंगें.

3- उदास रहता है मोहल्ले में बारिशों का पानी आजकल.
सुना है कागज़ की नाव बनाने वाले बच्चे बड़े हो गए.

4- लाखो की हंसी तुम्हारे नाम कर देंगे,
हर खुशी तुम पे कुर्बान कर देंगे,
आये अगर हमारे प्यार मे कोई कमी तो कह देना,
इस जिन्दगी को आखरी सलाम कह देंगे.

5- लम्हें ये सुहाने साथ हो ना हो,
कल मे आज जैसी बात हो ना हो,
आपका प्यार हमेशा इस दिल में रहेगा,
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो ना हो.

दिल को छुने वाली हिन्दी शायरी.
हिंदी शायरी मैसेज शायरी दोस्ती शायरी प्यार शायरी रोमांटिक शायरी. Hindi Shayari, Hindi sayari, hindi sayri, hindi Shayri, Hindi me shayari. Top best shayari shayri hindi bhasa me jankari ke liye ke liye ye blog jarur padhe or share kare. Romantic shayari heart touching sayari friendship sayri shayari love sayari.
अगले कुछ पोस्टों में हम अलग-अलग विषयों पर हिंदी शायरी प्रस्तुत करेंगे. इसके अलावा कोई अन्य सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं. आपके हर सवाल का हिंदी में जवाब दिया जाएगा.

Related Posts-
Thoughts of the day in hindi language । थोटस ओफ दी डे हिन्दी (हिन्दी सुविचार)
Inspirational Thoughts in Hindi | हिन्दी सुविचार
Hindi Thoughts | Quotes | हिन्दी सुविचार 
और नया पुराने