Slogans on child labour in Hindi | बाल श्रम पर स्लोगन नारे

हमारे एक जागरूक पाठक ने पूछा था की हिन्दी मे बाल श्रम पर स्लोगन नारा यानी चाईल्ड लेबर पर कुछ स्लोगन बतायें जिसे हम इसके विरुद्ध अभियान में काम ले सके तो हमने उनके लिए कुछ slogans on child labour in India in hindi language प्रस्तुत कर रहे हैं. बाल मजदूरी किसी भी समाज पर एक अभिशाप और कलंक होता हैं तथा इसे मिटाना हर जागरूक नागरिक का कर्तव्य होता हैं. चाइल्ड लेबर यानी बाल मजदूरी या बाल श्रम पर स्लोगन, नारा आदि से इसके बारे में लोगों में जागरूकता फैलती है. आज के लेख में बाल श्रम (Bal Shram) बाल मजदूरी (Bal Majduri) चाइल्ड लेबर (Child Labour) पर स्लोगन (Slogan), नारा (Nara), कोट्स (Quotas), थॉट्स (Thoughts), शायरी (Shayri) आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे. इन में से बेस्ट टॉप 10 स्लोगन आपको बहुत पसंद आयेंगे.

बाल मजदूरी पर स्लोगन, बाल मजदूरी पर नारे,  बाल मजदूरी पर नारा, बाल श्रम पर शायरी, बाल श्रम पर कोटेशन
{tocify} $title={Table of Contents}

World day against child labour quotes in hindi

प्रत्येक वर्ष की 12 जून को विश्व बाल श्रम दिवस के रूप में मनाया जाता हैं. चाइल्ड लेबर यानी बाल मजदूरी भारत के साथ ही पूरी दुनिया की वर्तमान समस्याओं में प्रमुख है. इस समस्या से निपटने के लिए हम सब को मिलकर काम करना पड़ेगा. बाल मजदूरी के खिलाफ कैंपेनिंग, विरोध आदि के लिए तथा स्कूल कॉलेज या अन्य जनजागरण अभियान के लिए आज हम बाल मजदूरी पर कुछ अच्छे हिंदी स्लोगन, नारा प्रस्तुत कर रहे हैं जो आपको बहुत पसंद आएंगे. बाल श्रम के खिलाफ कैंपेन में आप इन्हे इस्तेमाल कर सकते हैं.

Heart touching quotes and Slogans on child labour in Hindi language

चाइल्ड लेबर पर कुछ हार्ट टचिंग कोट्स और स्लोगन यानी बाल श्रम पर स्लोगन प्रस्तुत कर रहे हैं जो आपको काफी प्रभावित करेंगे तथा साथ ही इनका हिंदी अर्थ भी बता रहे है.

best top 10 slogans on child labour in hindi, shayari on child labour in hindi, बाल मजदूरी स्लोगन नारा शायरी कोट्स

1- घर-घर को जगाना है, बाल मजदूरी हटाना है

प्रत्येक व्यक्ति को इसके खिलाफ जागरूक करके बताना है की बाल मजदूरी एक अभिशाप और इस समस्या को जड़ से मिटाना है.

2- बाल मजदूरी हम ना करेंगे, पढ़-लिख कर आगे बढ़ेंगे

बच्चो में जागरूकता फैलाकर बाल श्रम के खिलाफ माहौल बनाना चाहिए.

3- अभी तो हमको करनी हैं पढाई, मत करवाओ हमसे कसरत और कमाई

बच्चो के खेलने कूदने और पढ़ने की उम्र में बाल मजदूर बनाकर मेहनत नही करवानी चाहिए.

4- बाल श्रम है हम पर अभिशाप, बाल मजदूरी करवाना है पाप

बाल मजदूरी एक कलंक और समाज पर अभिशाप है तथा ऐसा करवाने वाले पाप के भागीदार है.

5- बच्चो में बस्ते है भगवान, बाल श्रम से होगा उनका अपमान

छोटे बच्चों को भगवान का रूप माना जाता है और यदि इनसे कोई बाल मजदूरी करवाता है तो भगवान का अपमान माना जाता है.

best slogans on child labour in hindi, slogans on child labour in hindi language, catchy slogans on child labour in hindi, quotes on child labour in hindi language

6- बाल मजदूरी है एक अपराध, बाल श्रम है प्रकृति के खिलाफ

कानूनन बाल मजदूरी एक अपराध है तथा यह प्रकृति के नियमों का विरोध भी है.

7- शिक्षा उनका जन्मसिद्ध अधिकार है, उन्हें बाल मजदूरी पर न लगायें

शिक्षा प्राप्त करना प्रत्येक बच्चे का जन्म सिद्ध अधिकार होता है तथा उसे चाइल्ड लेबर बनाकर उसके इस अधिकार से वंचित नहीं करना चाहिए.

8- बाल जीवन को मजदूरी से बचाइये, इसके लिए समाजबंधु आगे आइये

किसी भी बच्चे को बाल श्रमिक बनने से रोकने के उपाय करना चाहिए और इसके लिए सभी जागरूक नागरिकों को पहल करनी चाहिए.

9- यह है समाज और सरकार का कसूर, हम नहीं बनेंगे बाल मजदूर

भारत में बाल मजदूरी की समस्या समाज पर अभिशाप है तथा सरकारी तंत्र के कामचोरी का कसूर है.

10- हमें बाल मजदूर क्यों बना रहे हो, भारत देश का भविष्य क्यों बिगाड़ रहे हो

बच्चे ही आने वाले समय में देश के भविष्य होते हैं और यदि उन्हें बाल मजदूरी करनी पड़ती है तो फिर बाल श्रम के दुष्परिणाम से देश का भविष्य क्या होगा.

slogans on child labour in hindi	, heart touching quotes on child labour in hindi, quotes on child labour in hindi, बाल श्रम स्लोगन नारा शायरी

11- बाल श्रम पर रोकथाम, हम सब मिल करे ये काम

इस समस्या की रोकथाम के लिए हम सभी देशवासियों को मिलकर काम करना होगा.

12- हमने अब हैं ये ठाना है, बाल मजदूरी को जड़ से मिटाना है

जागरूक नागरिकों में अब यह ठान लिया है कि बाल श्रम की समस्या को जड़ से उखाड़ फेंकना हैं.

13- विकसित राष्ट्र की हो कल्पना, बाल मजदूरी होगा रोकना

देश के विकसित होने की दिशा में कदम बढ़ाने हेतु बाल मजदूर की समस्या को रोकने के उपाय खोजने होंगे.

14- बच्चे देश का गौरव बढ़ाएंगे, यदि हम उन्हें बाल मजदूरी पर न लगाएंगे

बच्चे ही आने वाले कल में देश के भविष्य होंगे इसलिए यदि हम उन्हे बाल श्रम के दलदल में नहीं फसाएंगे तो आने वाले समय में देश का नाम रोशन करेंगे.

15- बाल मजदूरी अत्यंत बुरी है, इससे देश की विपत्ति जुड़ी है

बाल श्रम की समस्या देश के आने वाले समय में नुकसानदायक साबित हो सकती हैं.

सारांश

बाल मजदूरी की समस्या शिक्षित समाज और देश पर एक अभिशाप की तरह है. इस अभिशाप को मिटाने हेतु प्रत्येक मनुष्य को जागरूक होना होगा और इसके खिलाफ माहौल तैयार करना होगा. इस प्रकार के जागरूकता अभियान तथा विश्व बाल मजदूरी दिवस तथा राष्ट्रीय बाल श्रम दिवस जैसे दिनो में जनजागरण हेतु बाल श्रम पर स्लोगन, कोट्स, शायरी, नारा आदि का इस्तेमाल करना चाहिए. इस हेतु बेस्ट और टॉप 10 से ज्यादा स्लोगन यहां दर्शाया गया हैं.

और नया पुराने