ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके | ways to earn money online in Hindi

1- ओनलाइन पैसे कमाने के तरीके क्या है.
2- इंटरनेट से पैसे कैसे कमाये.
3- Online paisa kaise kamaye hindi me batao.
4- Internet se paisa kamane ke tarike bataiye.
5- Internet se online paisa kaise kamaye.
6- Ways to earn money online in India without investment in hindi language.
7- kiya wastav me internet se rupaye kama sakte hai.
8- इंटरनेट से पैसे कमाने के कुछ साधारण व सरल तरीके बताइए.
ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके, इंटरनेट से पैसा कैसे कमाए, घर बैठे पैसे कैसे कमाए, how to earn money online in India in hindi, ways to earn money online in India in Hindi, earn money online by YouTube website PTC captcha copy paste

ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएं या इंटरनेट से पैसे कमाने के सरल तरीके क्या है, इस विषय पर हमें 100 से भी ज्यादा सवाल प्राप्त हुए हैं. इसलिए आज की पोस्ट में इंटरनेट से पैसे कमाने के कुछ सरल तरीके बताते हैं.
इंटरनेट से पैसे कमाना आसान है. साधारण इंटरनेट चलाने की जानकारी रखने वाला आदमी भी इंटरनेट से आसानी से ऑनलाइन अच्छे पैसे कमा सकता है.

माइक्रोवर्क टास्क
इन वेबसाइट पर आप फेसबुक पेज पोस्ट लाइक करके, उसे शेयर करके या किसी लिंक पर क्लिक करके और ऐसी ही अन्य छोटी छोटी टास्क से आप पैसे कमा सकते हैं. आपको किसी भी तरह का अनुभव नहीं होने पर भी इन वेबसाइट के साथ आप पैसा कमा सकते हैं .

ऑनलाइन सर्वे 
Surveys Sites
ओनलाईन सर्वे में आपसे किसी प्रोडक्ट या आपकी रूची व जरूरत के बारे में विभिन्न तरह के सवाल पूछे जाते हैं. एक सर्वे पुरा करने पर तीस से सौ रुपये तक कमाए जा सकते हैं.

पेड़ टू क्लिक PTC Sites
 PTC का मतलब है Paid To Click यानि विज्ञापन पर क्लिक करने के लिए आप को पैसा मिलेगा. इस तरह की वेबसाइट से  आप खाली समय में  कुछ एक्स्ट्रा पैसा कमा सकते हो. इस तरह की कई वेबसाइट एक साथ जोईन करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हो.

ऑनलाइन कैप्चा राइटिंग Captcha
इस जोब में आपको दिए गए कुछ अक्षर या फोटो शब्दों को एक बॉक्स में टाइप करना है. इससे आपको पैसा मिलेगा जल्दी आपकी टाइपिंग स्पीड बढ़िया है तो यह जॉब आपके लिए फायदेमंद है. एक हजार Captcha entry पर आपको 50 से 300 रुपये मिल सकते हैं.

ऐप्स डाउनलोड करके
आप अपने मोबाइल में एंड्रॉयड ऐप्स डाउनलोड करके भी पैसा कमा सकते हैं. इसके लिए आपको एप्स डाउनलोड करना होगा तथा अपने दोस्तों मित्रों रिश्तेदारों को  आपकी रेफरल लिंक से  जोड़ना होगा. आप जितने ज्यादा मेंबर जोड़ोगे यानी आपके द्वारा कितने मेंबर एप्स डाउनलोड करेंगे आपको उतना पैसे मिलेंगे.

ऊपर लिखे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में और अधिक जाने से पहले यह जान लें कि इन में से 50% फेक वेबसाइट होती है. इसलिए सावधानीूर्वक सही वेबसाइट का चयन करके ही उपयोग में लेवे.  

अब मैं आपको फुल टाइम ऑनलाइन जॉब के बारे में बताता हूं जहां से आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी.

एफिलिएट मार्केटिंग से -Affiliate Marketing
इस जॉब के लिए आपके पास ब्लॉग होना जरूरी है. आप अपने ब्लॉग में किसी प्रोडक्ट का लिंक देंगे, अगर कोई ग्राहक उस लिंक से कोई खरीदारी करता है तो उसका एक निश्चित कमीशन आपको मिलेगा. अगर आप इंटरनेट से काफी पैसा कमाना चाहते हैं या फुल टाइम जॉब करना चाहते हैं तो यह आपके लिए है. शुरुआत में आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी फिर सब कुछ आसान होता चला जाएगा.

वेबसाइट बनाकर
आप खुद की वेबसाइट बनाकर भी ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं. अगर आपकी वेबसाइट पर बहुत ज्यादा पेज पढ़े जाएंगे तो आप इससे काफी पैसा कमा सकते हैं. इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट पर गूगल या अन्य कंपनी के विज्ञापन दिखाने होंगे जिससे आप अच्छा पैसा कमा सकते हो. इसके लिए भी शुरुआत में आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी

Youtube द्वारा
अब youtube पर भी अपने वीडियो शेयर करके पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए youtube पार्टनरशिप प्रोग्राम से जोड़ना होगा. फिर जितने युजर आपके वीडियो को देखेंगे उतना पैसा कमा सकते हैं. आजकल भारत में कई लोग youtube से लाखो करोड़ों रुपए कमा रहे हैं.

खुद का प्रोडक्ट ऑनलाइन बेचकर
अगर आपके पास कोई यूनिक प्रोडक्ट है तो आप इसे वेबसाइट बनाकर या ऑनलाइन ई कॉमर्स वेबसाइट पर बेच सकते हैं जैसे अमेज़न, flipkart आदी. आप खुद की ई-कॉमर्स वेबसाइट भी बना सकते हैं. इससे आप पूरी दुनिया में या पूरे देश में समान बेच सकते हैं. आपके व्यापार को बहुत ही बढ़ी स्थिति में पहुंचा सकते है.

ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए
इंटरनेट से पैसे कमाने के सबसे आसान तरीके.
ways to Earn money online in India without investment in hindi language. इंटरनेट से पैसा कैसे कमाएं ऑनलाइन पैसा कैसे कमाते हैं ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके. Bharat me internet se paise kamane ke tarike kiya hai. Ye post aapko kaisi lagi hame comment me bataye. Koi sawal ya sikayat ho to bhi informe kare.
और नया पुराने